फिरोजाबाद (ईएमएस) श्री दिगंबर जैन मंदिर विभव नगर, चंद्रप्रभ मंदिर, अट्टावाला जैन मंदिर सहित नगर के सभी 40 जैन मंदिरो मे सामुहिक पूजा पाठ, विधान, प्रवचन आदि शुरू हुए। बुधवार को नवमे तीर्थंकर भगवान पुष्पदंत का लाडू महोत्सव मनाया जाएगा। युवा संघर्ष समिति के महामंत्री कुलदीप मित्तल जैन एडवोकेट ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विभव नगर जैन मंदिर में रविवार को पर्व की शुरुआत प्रातः सामुहिक अभिषेक के बाद शांति धारा हुई। संगीतमय सामुहिक पूजन के बीच में विधानाचार्य राजेश जैन के निर्देशन में बीस तीर्थंकर विधान में अर्ध चढ़ाए गए। स्थापना राजेंद्र प्रसाद जैन राजू द्वारा की गई। देव शास्त्र गुरु की पूजा के साथ भगवान अजीतनाथ, संभवनाथ, शांतिनाथ, रविव्रत की पूजाएं की गई। पंच परमेष्ठी, शांतिनाथ की आरती के साथ पूजन विसर्जन हुआ। इस अवसर पर श्याम सुन्दर जैन, प्रमोद जैन सोनल, अनिल जैन, कुलदीप मित्तल, पवन जैन, दीपक कुमार जैन, आकाश जैन, गौरव जैन, मनोज जैन, तरुण वरुण आदि ने सामुहिक पूजा विधान में भाग लिया। रात्रि में 7:30 बजे से सामूहिक आरती के बाद जैन विद्वान सौरभ शास्त्री के उत्तम क्षमा धर्म पर प्रवचन हुए। नगर के सुप्रसिद्ध श्री दिगंबर जैन चंद्रप्रभ मंदिर में कल सोमवार को सांगानेर के ऋषभ शास्त्री जी के उत्तम मार्दव धर्म पर सांय 8 बजे से प्रवचन होंगे। ईएमएस