क्षेत्रीय
08-Sep-2024


ग्वालियर ( ईएमएस ) | ग्वालियर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देशन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.सचिन श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु पूरी तैयारी कर ली गई है शासकीय एवं प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की एएनएम ,आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण आयोजित किया जा चुका है, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता द्वारा बताया गया की प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 10 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसमें 1 से 19 साल के बच्चों को एल्बेंडाजोल एवं 20 से 49 वर्ष की महिलाओं को टेबलेट खिलाई जाएगी। मिर्जा रफीक बेग एन आई संभागीय कोऑर्डिनेटर ने बताया कि राष्ट्रीय कृमी मुक्ति दिवस के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र एवं स्कूलों में एल्बेंडाजोल टैबलेट शासन द्वारा निर्धारित खुराक अनुसार दी जाएगी। छूटे हुए बच्चों को 13 सितंबर माप-अप दिवस पर गोली खिलाई जाएगी। श्री रजनीश सक्सेना संभागीय कोऑर्डिनेटर एविडेंस एक्शन द्वारा बताया गया कि कृमि संक्रमण के कारण बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में अवरुद्ध हो सकता है इसलिए प्रत्येक नागरिक को कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट खिलवानी चाहिए ,जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं उनको स्वस्थ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है बच्चे स्वस्थ रहें इस हेतु 10 सितम्बर 2024 (मंगलवार) को एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को अवश्य खिलवायें।साथ ही जिला कम्युनिटी मोबीलाईजर एम.एस.खान ने कहा कि हमें सभी को मिलकर आने वाली 10 सितम्बर 2024 को सभी 1 वर्ष से लेकर 19 के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाना है इस हेतु लोगों को सभी अपने -अपने स्तर से आमजन को जागरूक करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने कहा कि उक्त अभियान कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में चलाया जा रहा है जिन भी कर्मचारियों/अधिकारियों की ड्यूटी इस अभियान में है वह पूरी जिम्मेदारी से इस अभियान में काम करें उन्होंने बच्चों के पालकों से विशेष अनुरोध है कि वह अपने बच्चों को कल यानि 10 सितम्बर 2024 को स्कूल - आंगनवाडी केन्द्रों पर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने अवश्य भेजें।