राज्य
08-Sep-2024


जबलपुर,( ईएमएस)। मानव अधिकार व अपराध नियंत्रण संगठन जबलपुर के अध्यक्ष समाजसेवी डा. अजय वाधवानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व स्वास्थ्त सचिव से मांग की है मौजूदा मौसम को ध्यान में रखते हुए डेंगू की रोकथाम के लिए सभी आवश्यक कदम यथाशीघ्र उठाए जाएं, वरना हालात बद से बदतर हो सकते हैं. उन्होंने कहा डेंगू की रोकथाम को लेकर अब तक के सारे प्रयास नाकाफी रहे हैं. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में डेंगू के मरीजों की बढ़ती तादाद चिंता का विषय बनी हुई है. खासकर घनी आबादी वाली बस्तियों में डेंगू भयावह रूप ले रहा है. लिहाजा बेहतर होगा कि कर्नाटक की तरह मध्य प्रदेश में भी डेंगू को महामारी घोषित कर दिया जाए ताकि डेंगू के विकराल रूप लेने से पहले ही उस पर काबू पाया जा सके. सुनील साहू/ शहबाज / 08 सितम्बर 2024/ 08.45