राज्य
08-Sep-2024


जबलपुर,( ईएमएस)। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रांताध्यक्ष रॉबर्ट मॉर्टिन ने बताया म प्र मे वर्तमान मे समस्त केडर के अधिकारी/कर्मचारी के लिए 01-04-2006 से 10, 20 30 वर्ष की सेवा मे समयमान वेतनमान दिये जाने का प्रावधान है, परंतु शिक्षा विभाग की गलफत/ लाफरवाही के चलते अन्य केडर की भाँति शिक्षक केडर को समयमान वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिससे समस्त शिक्षक संवर्ग को आर्थिक क्षति हो रही है. आयुक्त लोक शिक्षण से मांग है कि समस्त शिक्षक संवर्ग को अन्य संवर्ग की भाँति 10-20-30 वर्षो मे समयमान देने के आदेश जारी किये जाए. संगठन के प्रदेष अध्यक्ष-रॉबर्ट मार्टिन, जियाउर्रहीम, दिनेष गौंड़, राकेश श्रीवास, गुडविन चार्ल्स, विनोद सिंह, एस.बी.रजक, सुखराम विष्वकर्मा आदि ने शासन से मांग की है कि साफ्टवेयर में शीघ्र सुधार कार्य सुनील साहू/ शहबाज / 08 सितम्बर 2024/ 08.45