भोपाल(ईएमएस)। सीहोर जिले के शाहगंज क्षेत्र में स्थित दिगंबर जलप्रपात में रविवार को हुई दुखद घटना में पीपुल्स अस्पताल भोपाल के डॉक्टर अश्विन कृष्णन अय्यर (28) की डूबने के बाद से रेस्क्यू जारी है। खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर अश्विन अपने चार डॉक्टर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। लेकिन नहाते समय वे जलप्रपात में गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनके चार साथी डॉक्टर सुरक्षित है। घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है, कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां लोगों का जाना माना है। और उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड भी तैनात है। सुरक्षाकर्मियों ने इन लोगों को भी जलप्रपात में जाने से रोका था, लेकिन वे किसी अन्य रास्ते से वहां पहुंच गए थे। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर डॉक्टर की खोज कर रही हैं। जुनेद / 8 सितंबर