-सोहेल के मोबाइल में की अन्य लड़कियों के फोटो और वीडियो और नंबर भी मिले -मेंदाता अस्पताल के यहां एक युवती से झाडियों में जबदस्ती कर रहा था इन्दौर (ईएमएस) सोहेल खान नामक इंवेट के काम से जुड़े एक मुस्लिम युवक को हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मेदांता हॉस्पिटल के नजदीक एक युवती के साथ जबरदस्ती करते पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया है। मामले में बताया जा रहा है कि युवती मॉनिग वॉक के लिए जा रही थी इस दौरान सोहेल ने उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया वह युवती को हाथ पकड़ झाडियों में ले जा रहा था तब युवती मदद के लिए चिल्लाने लगी उसकी आवाज सुनकर वहां लोग इकट्ठे हो गए और उनमें से किसी ने हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच सोहेल को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सोहेल के मोबाइल में की अन्य लड़कियों के फोटो और वीडियो और नंबर भी मिले है। जिन्हें वह अपनी दोस्त बता रहा है। विजयनगर थाना पुलिस के अनुसार रविवार अलसुबह हिंदूवादी नेता मानसिंह राजावत और उनके कुछ साथी सोहेल खान निवासी तुलसी नगर को लेकर थाने पहुंचे। मानसिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी मेंदाता अस्पताल के यहां एक युवती से झाडियों में जबदस्ती कर रहा था। युवती के मदद मांगने पर वहां लोग इकट्ठा हुए। सूचना पर जब वे वहां पहुंचे और पूछताछ की तो युवती ने बताया कि वह मार्निंग वॉक पर थी। तब आरोपी उसका हाथ पकड़कर जबरन साईड में ले गया और जबदस्ती कपड़े उतारने की जिद करने लगा। लड़की ने इंकार किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। सोहेल ने उसके हाथ पर काटा भी। इसके बाद वह मदद के लिये चिल्लाई जिस पर लोग इकट्ठे हो गए। हिंदूवादियो ने सोहेल का मोबाइल चेक किया तो उसमें कई लड़कियों के फोटो, वीडियो और नंबर मिले हैं। हिंदूवादियों को मामले में लव जेहाद की शंका है। फिलहाल पुलिस ने मामले में आवेदन ले ड्यूटी पर महिला अधिकारी के आने के बाद केस दर्ज करने की बात कही है।