पटना (ईएमएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य जेपी नड्डा अभी बिहार में हैं। इस दौरान वे पटना सिटी के खाजेकलां की दलित बस्ती में अनुसूचित जाति के घर चाय पीने पहुंचे। इस पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जेपी नड्डा को अब दलित क्यों याद आ रहे हैं? बिहार में चुनाव पास आ रहा है। उनको सब याद आएंगे। 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। वे दलित प्रेम दिखा रहे हैं और हमारे दलित भाई, महादलित भाई, पिछड़े और अति पिछड़े भाई इसे नहीं समझते हैं। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लगातार लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव जातीय जनगणना कराने के लिए कह रहे हैं। करा कर दिखाएं। यह लोग तो दलित विरोधी मानसिकता वाले हैं। ये क्या दलित प्रेम दिखाएंगे? यह दिखावा करने से कुछ होने वाला नहीं है। सब को पता है कि सच्चा हितैषी कौन है। दलितों के मान और सम्मान के लिए किसने लड़ाई लड़ी व उसके हक के लिए लालू और तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल ने लड़ाई लड़ी है। यह क्या चाय पीएंगे। बता दें कि जेपी नड्डा ने खाजेकलां घाट की दलित बस्ती में आयोजित सदस्यता अभियान समारोह में शिरकत की और हजारों अनुसूचित जाति के परिजनों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरे में जेपी नड्डा और बीजेपी के कई नेता दलित बस्ती निवासी कमलेश पासवान के घर पहुंचे और वहां चाय पी। नड्डा ने कहा कि भाजपा किसी जाति, परिवार या विशेष समुदाय की पार्टी ही नहीं बल्कि सबकी और पूरे समाज की पार्टी है। पवन सोनी/ईएमएस 08 सितंबर 2024