खेल
08-Sep-2024
...


ईरानी खिलाड़ी फाइनल के बाद आयेग्य घोषित हुआ पेरिस (ईएमएस)। ईरान के बेत सयाह सादेघ को पेरिस पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक एफ41 फाइनल में अयोग्य घोषित कर दिया है। इसी के साथ ही भारत के भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह का रजत पदक स्वर्ण में बदल गया। इस प्रकार पुरुषों की भाला एफ41 श्रेणी में भारत को पहला स्वर्ण पदक मिल गया है। इस मुकाबले में नवदीप का पहला प्रयास फाउल रहा पर उन्होंने दूसरे प्रयास में 46.39 मीटर के थ्रो के साथ ही जबरदस्त वापसी की। वहीं सादेघ ने 47.64 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया पर उन्हें बार-बार आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने के लिए पैरालंपिक समिति ने अयोग्य घोषित कर दिया। नवदीप ने अपने तीसरे थ्रो में 47.32 मीटर भाला फेंका। वहीं ईरानी खिलाड़ी सादेघ ने अपने पांचवें प्रयास में 47.64 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो करते हुए स्वर्ण के लिए दावेदारी कर दी पर फाइनल की समाप्ति के कुछ समय बाद ईरान के खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया गया, जिसके कारण नवदीप को शीर्ष स्थान के साथ ही स्वर्ण मिल गया। सयाह को चेतावनी के बाद भी बार-बार आपत्तिजनक झंडा प्रदर्शित करने के कारण अयोग्य घोषित किया गया। इस प्रकार अपनी ही गलतियों से इस खिलाड़ी के साथ ही स्वर्ण फिसल गया। गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति के नियमों के अनुसार एथलीटों को आयोजन में कोई भी राजनीतिक संकेत नहीं देना होता है। ऐसे में सयाह को गतत आचरण के लिए अंतिम परिणामों से बाहर कर दिया गया था। इस स्पर्धा का रजत पदक अब चीन के सन पेंगजियांग 44.72 मीटर भाला फेंकने वाले को मिला जबकि कांस्य पदक इराक के नुखाइलावी वाइल्डन 40.46 मीटर को मिला। गिरजा/ईएमएस 08 सितंबर 2024