क्षेत्रीय
07-Sep-2024
...


करीबन 60,000/- रूपये का मशरूका किया बरामद भोपाल (ईएमएस)। शहर में वाहन चोरी,सम्पत्ति संबंधी आपराधो पर नियंत्रण रखने तथा अपहृत मामलो मे मुखबिर तंत्र विकसित कर शत् प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल द्वारा प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य में अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्री शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज श्री राकेश सिंह बघेल के निर्देशन मे थाना प्रभारी थाना हनुमानगंज निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया ने टीम गठित कर मुखबिर तंत्र विकसित करते हुए आरोपी से करीबन 60000 रूपये का चोरी का मसरूका बरामद करने में सफलता अर्जित की हैं। *घटना का संक्षिप्त विवरणः*- दिनांक 04.09.24 को फरियादी राजेश नागर पिता श्री बाबूलालजी नागर उम्र 41 साल निवासी 153 शिवनगर थाना छोला विदिशा रोड भोपाल ने रिपोर्ट किया कि शांति नगर मे विराट सेल्स नाम से एजेंसी चलाता हू तथा मेरी एजेंसी पाउडर,साबुन,डीओ,स्क्रोच बाईट बर्तन के जूने,डाक्टर फिनायल,कावेरी मेहंदी आदि कास्मेटिक सामान की होलसेल डिस्ट्रीबूटर है दिनांक 06/09/2024 को दोपहर करीबन 02 बजे मै अपनी दुकान का स्टाक मिलान कर रहा था तब मुझे पता चला कि मेरी दुकान से स्क्रोच ब्राईट की 03 पेटी ,वाईल्ड स्टोन डिओ की 02 पेटी,वाईल्ड स्टोन टेलकम पाउडर की 03 पेटी,डाक्टर फिनायल की 03 पेटी,कावेरी मेंहदी की 02 पेटी व कुछ खुला सामान कोई चोर चोरी करके ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 432/24 धारा 305(a) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । *पुलिस कार्यवाही*:- घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर संदेही पदम सिंह उर्फ बब्लू व राहुल की तलाश दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली दो व्यक्ति समांतर रोड तरफ जा रहे है जो अपने अपने हाथ मे सफेद कलर का बोरा लिए है जिसमे वाईल्ड स्टोन डिओ व पाउडर बता रहे है जिन्हे बेचने की फिराक मे ग्राहक ढूढने लिए खडे है कि सूचना कि मौके पर पहुचे जहां दो व्यक्ति मुखबिर द्वारा बताए हुलिया अनुसार मिले जिन्हे रोककर उनका नाम पता पूछा तो उन्होने अपना अपना क्रमश:नाम पदम सिंह गौंड उर्फ बब्लू पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम चोपडा कलां विदिशा रोड थाना सूखीसेवनिया भोपाल व राहुल चौहान पिता रंजीत सिंह चौहान उम्र 24 नि.ग्राम धमर्रा तह.बैरसिया थाना गुनगा जिला भोपाल का होना बताया जिनके पास मिले वाईल्ड स्टोन कम्पनी के टेलकम पाउड़र व वाईल्ड स्टोन कम्पनी के डिओ के संबंध मे पूछताछ किया जिन्होने बताया कि हम दोनो ने मिलकर यह सामान विराट सेल्स जहां हम काम करते है वहां से चुराया था जिन्हे बेचने के लिए ग्राहक ढूढ रहे है ग्राहक नही मिले तो रेल्वे कालोनी मे टूटा फूटा एक क्वार्टर जहां हमने बाकी का औऱ सामान छुपा कर रखा है उक्त मशरूका अपराध क्रमांक 432/24 धारा 305(a) बीएनएस का होने से आरोपीगण पदम सिंह पिता राजेन्द्र सिंह के कब्जे से मौके पर एक वाईल्ड स्टोन कम्पनी के टेलकम पाउडर की पेटी जिसमे 48 पीस पाउडर के जिनमे वाईल्ड स्टोन कम्पनी का साबुन चिपका हुआ है जप्त कर कब्जा पुलिस ली गई एवं आऱोपी राहुल चौहान के कब्जे से एक वाईल्ड स्टोन कम्पनी के डिओ की पेटी जिसमे कुल 48 डिओ को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। बाद रेल्वे कालोनी से आरोपीगणो पदम सिंह के पेश करने पर स्क्रोच ब्राईट कम्पनी के जूने , वाईल्ड स्टोन डिओ,डाक्टर फिनायल व मेंहदी कोन व टेलकम पाउडर व राहुल चौहान के पेश करने पर स्क्रोच ब्राईट कम्पनी के जूने ,डाक्टर फिनायल व मेंहदी कोन व टेलकम पाउडर जप्त किया गया बाद आरोपीगणो को अपराध सदर मे गिरफ्तार किया गया । *गिरफ्तार आरोपी का नाम पता व आपराधिक रिकार्ड* - 1. पदम सिंह गौंड उर्फ बब्लू पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 34 साल निवासी ग्राम चोपडा कलां विदिशा रोड थाना सूखीसेवनिया भोपाल क्र अप क्र धारा थाना 1 432/24 305(a) BNS हनुमानगंज 2.राहुल चौहान पिता रंजीत सिंह चौहान उम्र 24 नि.ग्राम धमर्रा तह.बैरसिया थाना गुनगा जिला भोपाल क्र अप क्र धारा थाना 1 432/24 305(a) BNS हनुमानगंज *भूमिका*- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी एवं मशरूका बरामदगी मे थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह भदौरिया,उनि विवेक शर्मा,कार्य,प्रआर 1030 मनीष मिश्रा ,कार्य.प्रआर 2946 दीपक शर्मा,प्रआर 2316 बृजपाल सिंह की सराहनीय भूमिका रही है। जुनेद/07/09/2024