राज्य
07-Sep-2024
...


:: ऑर्थोडॉक्स स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने मैच में लिए कुल 8 विकेट :: बेंगलुरू/इन्दौर (ईएमएस)। बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर कुमार कार्तिकेय (16-1-48-5) और दाहिने हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज अधीर प्रताप सिंह (6-0-32-2) की उम्दा गेंदबाजी की मदद से मध्य प्रदेश ने बेंगलुरू के अलूर-3 (सिल्वर ओवल) मैदान पर आयोजित कैप्टन डॉ. के. थिम्माप्पिया मेमोरियल ट्रॉफी सीनियर मेंस क्रिकेट स्पर्धा के पहले लीग मैच में गोवा को पारी और 216 रन से हरा दिया। गोवा की पहली पारी को 245 रनों पर समेटने के बाद मध्य प्रदेश ने उसे फॉलोऑन दिया और आख‍िरी दिन केरल की दूसरी 105 रनों पर समेट दी। कप्तान दर्शन मिशाल ने 23, मोहित रेडकर ने 25 व दीपराज गांवकर ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले कुमार कार्तिकेय ने दूसरी पारी में पॉंच विकेट लेकर मैच में कुल 8 विकेट झटके। अधीर प्रताप सिंह ने दो, अनुभव अग्रवाल व कुलवंत खेजरोलिया को एक-एक सफलता मिली। मध्यप्रदेश ने पहली पारी 7 विकेट पर 566 रन बनाकर घोषित की थी। :: संक्षिप्त स्कोर :: मप्र पहली पारी : 7 विकेट पर 566 रन (पारी घोषित), गोवा पहली पारी : 90 ओवर में 245 रन, गोवा दूसरी पारी : 37 ओवर में 105 रन (कप्तान दर्शन मिशाल 23, मोहित रेडकर 25, दीपराज गांवकर 30*, कुमार कार्तिकेय 5/48, अधीर प्रताप सिंह 2/32, अनुभव अग्रवाल 1/10, कुलवंत खेजरोलिया 1/0) :: महाराष्ट्र, केएससीए सेकेट्री-XI, विदर्भ व बडौदा भी जीते :: कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) की मेजबानी में आयोजित डॉ. के. थिम्माप्पिया मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 (पुरुष सीनियर) के अन्य मुकाबलों में महाराष्ट्र, केएससीए सेकेट्री-XI, विदर्भ व बड़ौदा ने भी जीत दर्ज की। बैंगलुरू के अलूर-2 (गोल्डन ओवल) मैदान पर खेले गए मुकाबले में महाराष्ट्र ने केएससीए प्रेसीडेंट-XI को एक पारी और 67 रनों से श‍िकस्त दी। जबकि किनी स्पोर्ट्स मैदान पर केएससीए सेकेट्री-XI ने गुजरात क्रिकेट एसो. को 128 रनों से श‍िकस्त दी। बेंगलुरु के ही राजेंद्र सिंह इंस्टीट्यूट मैदान पर विदर्भ ने तमिलनाडु को 197 रनों से श‍िकस्त दी। उधर, मैसूर में खेले गए एक अन्य मुकाबले में बड़ौदा ने डॉ. डी.वाय. पाटिल एकेडमी को 93 रनों से हराया। मैसूर में खेला गया केएससीए कोल्ट्स व उड़ीसा के बीच मैच ड्रा रहा, केएससीए कोल्ट्स ने पहली पारी में बढ़त बनाई। बेंगलुरू के इंडियन एयर फोर्स मैदान पर छत्तीसगढ़ व केएससीए के बीच अनिर्ण‍ित मुकाबले में केएससीए पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। अलूर-1 (प्लेटिनम ओवल) मैदान पर आंध्र प्रदेश व मुम्बई के बीच भी मैच ड्रा रहा, हालांकि मुम्बई ने पहली पारी में बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की। प्रकाश/7 सितम्बर 2024