क्षेत्रीय
07-Sep-2024
...


शिमला (ईएमएस)। शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल द्वारा राजभवन में प्रदेश के 27 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान 2024 से नवाजा गया l करसोग की दूरदराज राजकीय प्राथमिक पाठशाला फिरनु के जेबीटी शिक्षक सुरेंद्र कुमार को भी राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया l यह मंडी जिला के लिए गौरव की बात है l सुरेंद्र कुमार उच्च शिक्षित हैं दो विषयों में स्नात्तकोत्तर हैं l सुरेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र 16 साल का अनुभव है l शिक्षा की लौ जला रहे हैं तथा बच्चों के भविष्य के प्रति तन,मन,धन से सहायता करते हैं अवकाश के दिनों मे बच्चो को पढ़ाते हैं lसुरेंद्र बहुत मेहनती व ईमानदार हैं शिक्षा के प्रति समर्पित हैं समय का बहुत सदुपयोग करते हैं तथा बच्चो को लगन से पढ़ाते हैं lएक साक्षातकार में सुरेंद्र ने बताया की पाठशाला में 1963 से आज तक कोई विद्यार्थी नवोदय स्कूल में नहीं पहुंचा लेकिन मेरे व्यक्तिगत प्रयासों से गरीब परिवार के दो बच्चे नवोदय स्कूल पंडोह मे चयनित हुए हैं l कोरोना महामारी की प्रथम व दूसरी लहर मे अपने स्कूल के 35 बच्चों को घर मे व सूरक्षित जगह पर दो साल शिक्षण प्रदान किया व आफलाइन पढ़ाई करवाई तथा अन्य तीन स्कूल के बच्चोँ को ऑनलाइन पढ़ाया l उन्होंने बताया की स्कूल में अब तक कोई भी अल्पसंख्यक समुदाय का बच्चा दसवीं पास नहीं कर पाया था लेकिन मेरे निजी प्रयासों से यह कार्य संभव हुआ और समुदाय की एक छात्रा बिट्टू पुत्री गुलज़ार ने यह कारनामा अपने नाम किया है l स्कूल के बच्चों ने बोर्ड की परीक्षाओं में 90 फीसदी तक अंक अर्जित किये हैं l एक शिष्य क्षितिज ने मार्च 2020 में पाँचवी कक्षा में 97.7 अंक अर्जित किये थे lशिक्षक के साथ साथ सुरेंद्र कुमार एक अच्छे लेखक भी हैं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर लिखते हैं lदेश के राष्ट्रीय समाचार पत्रों में निरंतर समसमायिक विषयों पर लिखते रहते हैं अब तक इनके 220 लेख प्रकाशित हो चुके हैं अमेरिका से प्रकाशित होने वाले सप्ताहिक समाचार पत्र हम हिंदुस्तानी में लगभग 40 लेख छप चुके हैं अधिकतर लेख शिक्षा से संमधित हैं l सुरेंद्र कुमार बहुत ही मिलनसार हैं और सादा जीवन व उच्च विचारों के मालिक हैं उन्होंने बच्चों को संदेश दिया की सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता दिन रात मन से मेहनत करे और अपने लक्ष्य को हासिल करें कड़ी मेहनत का फल जरूर मिलता हैं i नरेंद्र भारती, 07 सितम्बर, 2024