07-Sep-2024
...


-13 लोगों को सुरक्षित निकाला लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम भारी बारिश के दौरान एक तीन मंजिला इमारत के ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) की टीमें तुरंत पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गईं। अब तक की जानकारी के अनुसार, मलबे से 13 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। -इमारत में दवा के गोदाम बताया जा रहा है कि इस तीन मंजिला इमारत में एक दवा का गोदाम भी था। हादसा उस समय हुआ जब लखनऊ में भारी बारिश हो रही थी, जिसके चलते इमारत का ढांचा कमजोर हो गया और वह अचानक ढह गई। इमारत के ढहने से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाई गई। प्रशासन और बचाव दल लगातार मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें विशेष उपकरणों का इस्तेमाल कर बचाव कार्य को अंजाम दे रही हैं। -सीएम ने लिया संज्ञान, दिए बचाव कार्य के निर्देश घटना की सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर संज्ञान लिया और तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को प्रभावी तरीके से बचाव कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनके समुचित इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से लगातार राहत कार्य की निगरानी की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। -मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका हालांकि 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, लेकिन मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। राहत टीमों के अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि बचाव कार्य पूरा होने तक मलबे की पूरी तरह जांच की जाएगी। घटनास्थल पर मेडिकल टीमों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा मिल सके। -प्रशासन की अपील स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटनास्थल से दूर रहें ताकि राहत और बचाव कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रखा जा सके। मौके पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है, और इलाके को सील कर दिया गया है ताकि अनाधिकृत व्यक्तियों को घटना स्थल पर जाने से रोका जा सके।