07-Sep-2024
...


मुंबई (ईएमएस)। गौतम अडानी की अगुवाई वाला अडानी समूह अब सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। अडानी समूह इजरायल के टावर सेमीकंडक्टर के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में 10 अरब डॉलर (83 हजार करोड़ रुपये) की लागत से सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगा। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने उच्च-प्रौद्योगिकी वाली चार विशाल परियोजनाओं को मंजूरी दी है,इसमें अडानी समूह की टावर सेमीकंडक्टर के साथ साझेदारी वाली परियोजना भी शामिल है। इन परियोजनाओं में कुल 1.17 लाख करोड़ रुपये का निवेश होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्‍यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की उद्योग विभाग संबंधी उप-समिति की बैठक में इन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। सीएम आवास की ओर से जारी बयान में इन परियोजनाओं के तहत सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश होगा। अडानी समूह अभी तक बंदरगाह, ट्रांसमिशन, सीमेंट और कोयला कारोबार में हैं। चिप निर्माण के क्षेत्र में कदम रखना समूह के लिए बिल्कुल नया अनुभव होगा। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पोस्‍ट में बताया कि अडानी-टावर गठजोड़ मुंबई के बाहरी इलाके तलोजा में यह चिप निर्माण संयंत्र लगाएगा। परियोजना के पहले चरण में 58,763 करोड़ और दूसरे चरण में 25,184 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इस परियोजना पर कुल निवेश 83,947 करोड़ रुपये का होगा जिससे 15,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। इस संयंत्र में शुरुआत में 40 हजार वेफर्स बनाएगा। जबकि दूसरे चरण में यह क्षमता प्रति माह 80,000 होगी। राज्य मंत्रिमंडल की उद्योग विभाग संबंधी उप-समिति ने अडानी के प्रोजेक्‍ट्स सहित चार परियोजनाओं को मंजूरी दी है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया पुणे में एक यूनिट स्थापित करेगी, जिसमें एकीकृत दृष्टिकोण अपनाते हुए 12,000 करोड़ रुपये का निवेश और 1,000 नौकरियों का सृजन किया जाएगा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कंपनी राज्य की इलेक्ट्रिक वाहन प्रोत्साहन नीति के तहत छत्रपति संभाजीनगर में एक ई-वाहन निर्माण परियोजना स्थापित करेगी, जिसमें कुल 21,273 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 12,000 नौकरियां पैदा होने की उम्‍मीद है। पिछले दो महीनों में स्वीकृत परियोजनाओं का कुल मूल्य 2 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।इससे 35,000 नौकरियों के सृजन की संभावना है। आशीष दुबे / 07 सितंबर 2024