व्यापार
07-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। एडटेक सेक्टर की दिग्गज भारतीय कंपनी बायजू के ऑडिटर बीडीओ ग्लोबल ने कंपनी के खिलाफ दिवालिया कार्यवाही शुरू होने के बाद मांगे गए कागजात न मिलने पर इस्तीफा दे दिया है। बायजू ने डॉक्यूमेंट उपलब्ध कराने में अपनी असमर्थता का बचाव कर कहा कि ये डॉक्यूमेंट कंपनी के बोर्ड से मांगे गए थे, जिसे दिवालिया प्रक्रिया के कारण निलंबित कर दिया गया था। एडटेक फर्म ने कहा कि डॉक्यूमेंट की मांग करने वाले बीडीओ के ईमेल में निलंबित बोर्ड को संबोधित किया गया था, न कि उस समय कंपनी पर नियंत्रण रखने वाले दिवाला पेशेवर को। बायजू ने बीडीओ के इस्तीफे की एक फॉरेंसिक ऑडिट की भी मांग की है, जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त दिवाला पेशेवर द्वारा किया जाना चाहिए। दरअसल जनरल अटलांटिक द्वारा समर्थित बायजू का मूल्यांकन 2022 में 22 अरब डॉलर आंका गया था, लेकिन कई नियामक मुद्दों के कारण एडटेक कंपनी संकटों से दो-चार हो रही है। हाल ही में अमेरिकी बैंकों के साथ विवाद के कारण कंपनी की हालात और खराब हो गई, जो 1 अरब डॉलर का बकाया मांग रहे हैं। आशीष दुबे / 07 सिंतबर 2024