अंतर्राष्ट्रीय
07-Sep-2024
...


इस्लामाबाद,(ईएमएस)। भारत के पीएम मोदी के मुस्लिम देशों के दौरे और उनके साथ अच्छे रिश्तों को लेकर पाकिस्तान भी अब भारत से अच्छे संबंध बनाने को आतुर है। पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने कहा है कि उनका देश सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और दोस्ती चाहता है। उन्होंने कहा कि प्रगति और शांति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। ऐसे में वह शांतिपूर्ण माहौल के तरफदार हैं। शहबाज ने सेना के एक कार्यक्रम में बोलते पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर के सामने शरीफ ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने सभी पड़ोसियों के साथ खासकर भारत के साथ शांति और दोस्ताना रिश्ते चाहता है लेकिन उनका देश अपनी आजादी और संप्रुभता से किसी भी कीमत पर कोई समझौता नहीं करेगा। शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान का किसी भी दूसरे देश के खिलाफ आक्रामकता का कोई इरादा नहीं है। पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्र में शांति और स्थिरता रखने में भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि शांति ही हमारी पहली इच्छा है क्योंकि प्रगति और शांति एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शरीफ का ये बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान अपने पड़ोसी देशों के साथ तनातनी का सामना कर रहा है। भारत से पाकिस्तान के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं तो ईरान से भी उसकी बीते दिनों तनातनी देखने को मिली। वहीं अफगानिस्तान के साथ भी पाकिस्तान के रिश्ते आतंक के मुद्दे पर खराब हुए हैं। पाकिस्तान के पीएम के साथ इस समारोह में सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर भी मौजूद थे। इस दौरान मुनीर ने कहा कि देश में एकजुटता बहुत जरूरी है। हमें राजनीतिक मतभेदों को नफरत में नहीं बदलने देना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि सेना और जनता के बीच मजबूत संबंध दोनों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश करने वाले किसी भी दुश्मन को हराने के लिए मजबूती से काम करेंगे। मुनीर ने आगे कहा कि सशस्त्र बलों और राष्ट्र के बीच दिल का रिश्ता है। देश ने हमेशा प्राकृतिक आपदाओं, विदेशी शत्रुता या आतंकवाद के खिलाफ युद्ध की घटनाओं में बचाव कार्यों समेत सभी क्षेत्रों में सेना को मजबूत किया है। मुनीर ने कश्मीर मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा हमेशा पाकिस्तान के लिए अहम है और ये सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व का मुद्दा भी है। सिराज/ईएमएस 07सितंबर24