खेल
07-Sep-2024
...


ग्रेटर नोएडा (ईएमएस)। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नौ सितंबर से यहां होने वाले एकमात्र क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों सलामी बल्लेबाज रियाज हसन, ऑलराउंडर शम्सुर्रहमान और तेज गेंदबाज खलील अहमद को शामिल किया है। वहीं ऑलराउंडर राशिद खान फिट नहीं होने के कारण इस सीरीज से बाहर हैं। राशिद की जगह पर जहीर खान और जिया उर रहमान स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने कहा,‘‘ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया है। यहां करीब 10 दिन तक चले अभ्यास कैंप में 19 खिलाड़ी शामिल रहे। हमने कप्तान और कोचिंग स्टाफ की सलाह के बाद ही 16 सदस्यीय टीम चयनित की।’’ अफगानिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने भी इस मैच में अपना दल घोषित कर दिया है। हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान के कप्तानी होंगे जबकि टीम साउदी कीवी टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान टीम : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अब्दुल मलिक, रियाज हसन, अफसर जजई (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), बाहिर शाह, शाहिदुल्लाह कमाल, अजमतुल्लाह उमरजई, शम्स उर रहमान, जिया उर रहमान, जहीर खान, कैस अहमद, खलील अहमद और निजात मसूद। न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), केन विलियम्सन, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप कप्तान), डेरिल मिचेल विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, विल यंग। गिरजा/ईएमएस 07 सितंबर 2024