राज्य
07-Sep-2024
...


मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई-गोवा राष्ट्रीय महामार्ग पर हुए भीषण हादसे में स्टेट ट्रांसपोर्ट (एसटी) की दो बसें आमने-सामने टकरा गईं जिससे 25 यात्री घायल हो गए। यह घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है. हादसा मुंबई-गोवा हाईवे पर नागोठाणे के पास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से राजापुर जा रही एसटी बस को मुंबई की ओर आ रही एसटी बस ने टक्कर मार दी। बसों के आपस में टकराने से नागोठाणे इलाके में यातायात जाम हो गया। उधर सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दें कि राज्य में शनिवार से शुरू हुए गणेशोत्सव के लिए बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग मुंबई से अपने गांव कोंकण जा रहे हैं. उम्मीद थी कि इस साल कोंकण जाने वाले गणेश भक्तों की यात्रा सुखद होगी. पर वह होता दिख नहीं रहा। हर साल की तरह इस साल भी हाईवे पर ट्रैफिक जाम से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। - सात से आठ किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतारें रात को मुंबई से हजारों गणेश भक्त कोंकण की ओर रवाना हो गये. मुंबई से कोंकण की ओर 1500 से अधिक एसटी बसें रवाना की गईं। इसके अलावा हजारों की संख्या में निजी वाहन भी कोंकण जाने के लिए निकले. इसके चलते हाईवे पर वाहनों की संख्या अचानक बढ़ गई जिससे हाईवे पर यातायात जाम की समस्या खड़ी हो गई। दोनों मार्गों पर कोंकण जाने वाले वाहनों की कतारें लगी रही। इससे यातायात ठप हो गया है. सात से आठ किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगने की खबर है।