लेख
07-Sep-2024
...


देश के वर्तमान केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छवि साफ - साफ झलकती नजर आ रही है। जिस तरह अटल बिहारी वाजपेयी सौम्य, सहज, सरल, स्पष्ट , निडर विचार धारा के धनी व्यक्तित्व वाले सदा बने रहे, जिसकी वजह से विपक्ष भी उनका आदर करता रहा। आज वहीं छवि नितिन गडकरी में नजर आ रही है जो अपनी बात को स्पष्ट रूप से निडरता के साथ रखने में कभी संकोच नहीं करते। दिल में सदैव ही पार्टी एवं देशहित की भावना रखते हुये अपने कर्म के प्रति लगन, वफादरी एवं ईमानदारी का दायित्व बाखूबी से निभा रहे है। गलत को गलत, सही को सही कहने में कभी संकोच नहीं करते जिससे आज अपनी स्पष्टवादी विचारधारा वाले वकतव्य के लिये खास चर्चा में बने हुये है। वाजपेयी जी की तरह वे कम बोलते है पर जो बोलते है, तथ्यपूर्ण बोलते है। अभी हाल हीं में महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के राजकोट किले में 2.4 करोड़ रुपये की लागत से बनी मराठा राज्य संस्थापक छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का इसी वर्ष 26 अगस्त को टूट कर गिर जाने पर नितिन गडकरी द्वारा की गई टिप्पणी कि प्रतिमा के निर्माण में यदि स्टेनलैस स्टील का प्रयोग किया गया होता तो इस तरह की घटना से बचा जा सकता था, अपने ही सरकार पर सवाल खड़ा करता है। इस तरह के स्पष्ट विचार रखने वाले भले ही अपनी सरकार की आंख की किरकिरी बन जाय पर अपनी सही बात को कहने में कभी डरते नहीं। इस तरह के विचार वाले कम ही होते जिनमें देश हित सर्वोपरि होता। इस तरह के निष्पक्ष सलाह, विचार नितिन गडकरी पहले भी दे चुके है, जिसके चलते चर्चा में बने रहे। वे जिस जगह रहे निडरता, निष्प़क्ष होकर अपना कर्तव्य निभiते रहे। आज देश में बेहतर सड़को का महाजाल इनके प्रयास का ही प्रतिफल है। इस तरह के लोग चापलूसी से दूर रहकर अपना काम सही ढंग से करने में मस्त रहते। उनहें न ऐसे विचार धारा वाले का समर्थन हर जगह से मिलता है। आज देश में जिस तरह से पक्ष विपक्ष में तनाव बढ़ता जा रहा है। जांच एजेंसियां विवादों के उलझती जा रही है। सत्ता पर एक तरफा कार्यवाही के आरोप लगते जा रहे है, विश्वास उठता जा रहा है, आम जनमानस में धीरे - धीरे पार्टी की साख गिरती जा रही है। ऐसे समय में देश नेतृत्व को संभालने में इस तरह के विचार वाले ज्यादा सफल हो सकते है जो अपने सरल, सहज, निष्पक्ष विचार से सभी का विश्वास हासिल कर सके। (स्वतंत्र पत्रकार एवं साहित्यकार) ईएमएस / 07 सितम्बर 24