हिमाचलप्रदेश सीएम ने अपने राज्य पर आए वित्तीय संकट को स्वीकारते हुए स्वयं का दो माह का वेतन त्यागा व विधायकों से भी त्यागने की अपील की। उधर कर्नाटक में परिवहन कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर हड़ताल कर दी। मुफ़्त रेवड़ीबाँट के, आने लगे रुझान। ऊँची सभी दुकान हैं, फीके सब पकवान॥ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व क़ानूनमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अदालतों में तारीख़ पर तारीख़ संस्कृति को बदलने पर बल दिया। त्वरित न्याय के कीजिए, सारे उचित उपाय। दिया देर से न्याय तो, कहलाता अन्याय॥ लखनऊ में फाँसी लगाने जा रही 21 साल की युवती ने वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर डाला। वीडियो वायरल होते ही मेटा एआई ने उसकी जानकारी और लोकेशन पुलिस के सोशल मीडिया सर्वर को दी जिसने 4 मिनट में पहुँच कर कॉउंसिलिंग कर युवती को बचाया। आ सकती तकनीक नव, मानवता के काम। दुरुपयोग पर अब लगे, पूरी तरह लगाम॥ प्रयागराज के जामिया हबीबिया मदरसा में एक मौलवी मुहम्मद तफ़सरूल आफ़रीनी के कमरे से नक़ली नोट छापने का कारखाना व महाराष्ट्र के पूर्व आईजी एस.एम. मुशरिफ़ द्वारा लिखी आरएसएस के प्रति नफ़रत फैलाने वाली किताब बरामद हुई। नफ़रत छोड़ो संघ से, ख़ुद मत छापो नोट। हिंदू-मुस्लिम मेल पर, लगती इससे चोट॥ वेब सीरीज आईसी 814-कंधार हाईजैक में दो पाकिस्तानी आतंकियों के नाम भोला और शंकर बताए जाने पर जमकर विवाद हुआ। सरकार द्वारा फटकारे जाने पर आख़िर नेटफ़्लिक्स ने डिस्क्लेमर बदल कर असली मुस्लिम नाम देने का फैसला किया। बदल रहे किस ख़ौफ़ से, आतंकी के नाम। सही नाम बतलाइए, जो भी हो परिणाम॥ ईएमएस / 07 सितम्बर 24