राष्ट्रीय
06-Sep-2024
...


पटना (ईएमएस)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पटना पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित अन्य नेताओं के साथ उन्होंने आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इसके पहले नड्डा ने मुख्यमंत्री आवास पर बैठक की। भाजपा अध्यक्ष दो दिवसीय दौरे में पटना के अलावा भागलपुर, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर भी जाएंगे। वहीं नीतिश से मुलाकात के पहले नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधा स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां भाजपा के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात की। प्रदेश के नेताओं के साथ करीब एक घंटे तक उन्होंने वर्तमान राजनीति पर चर्चा की। साथ ही विधानसभा की तैयारियों का जायजा लिया। पटना एयरपोर्ट पर नड्डा के स्वागत के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित अन्य भाजपा के बड़े नेता कतार में खड़े दिखे। नड्डा कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ बैठक की। आशीष दुबे / 06 सिंतबर 2024