राज्य
06-Sep-2024
...


कोटा (ईएमएस)। राजस्थान का कोचिंग हब कहा जाने वाला कोटा एक बार फिर छात्र आत्महत्या पर चर्चा में है। इस साल भी छात्र आत्महत्या का सिलसिला रुका नहीं है। अब जवाहर नगर थाना इलाके में रहकर मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे एक 21 वर्षीय छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। इस साल की यह 15वीं स्टूडेंट सुसाइड की घटना है। साल 2023 में 29 बच्चों ने आत्महत्या की थी। मृतक छात्र परशुराम यूपी के मथुरा का रहने वाला था। छात्र पिछले 2 साल से कोटा के प्राइवेट कोचिंग में मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था। 7 दिन पहले वह घर से आया था। बताया जा रहा है कि उसने बीती रात अपने कमरे में लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जवाहर नगर थाने के नाइट ड्यूटी ऑफिसर सब इंस्पेक्टर बैरवा ने बताया कि मृतक छात्र उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मानपुर बरसाना निवासी था। परशुराम के संबंध में बुधवार रात उसके मकान मालिक अनूप ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इस संबंध में पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश, थानाधिकारी शर्मा और पुलिस दल मौके पर पहुंचा एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। फिर मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। रात में मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी थी परिजन कोटा पहुंच गए हैं। कोचिंग नगरी कोटा में इसी साल 15 कोचिंग छात्र अब तक आत्महत्या कर चुके हैं। साल 2023 में 29 बच्चों ने आत्महत्या की थी पिछले साल बढ़ते आत्महत्या के मामलों के बाद कोटा में स्टूडेंट्स द्वारा आत्महत्या करने के मामले थमने का नाम नहीं रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मई में कोटा के महावीर नगर थाना इलाके में रहकर इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे एकय छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। मृतक छात्र संदीप बिहार के नालंदा का था। छात्र 2 साल से कोटा में अपने बड़े भाई के साथ रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। पवन सोनी/ईएमएस 06 सितंबर 2024