राज्य
05-Sep-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला में पदस्थ एसडीओ दिलीप मराठा के बिगड़े बोल के ऑडियो सोशल मिडिया और अफसरों के बीच खूब वायरल हो रहे है। एसडीओ ताला दीपक ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायतकर्ता को फोन कर धमका रहा है कि हलो मैंने अवार्ड दे दिया है, तुझसे जो बने उखाड़ लेना। यह वाकिया बुधवार की है। ग्राम पंचायत बनचाचर, जनपद जयसिंहनगर के अजय यादव ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की कि विस्थापन मुआवजे के वितरण में फर्जीवाड़ा की जा रही है। इस शिकायत पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पदस्थ एसडीओ दिलीप मराठा भड़क गए। एसडीओ दिलीप मराठा ने शिकायतकर्ता अजय यादव को फोन लगाया। एसडीओ मराठा - हलो, कौन अजय बोल रहे.. यार एकाध दिन ताला आओ न आप... हम एसडीओ फारेस्ट बोल रहें हैं....आपने शिकायत की हैं न... उसी सम्बन्ध में आपसे चर्चा करना चाहते हैं... अजय - जी, सर मैं आ जाऊंगा... नमस्ते सर... एसडीओ - आ जाओ किस दिन आ रहे हो.... अजय - आप कौन हो... सर एसडीओ - एसडीओ बोल रहा हूं अजय - तो ऑफिस में मुलाक़ात होगी..सर एसडीओ - ऑफिस में नहीं जहां कहो वहां भी आ सकता हूं.... अजय - वैसे सर आपसे निवेदन है कि आप यहां आ जाए तो... एसडीओ - तुम्हारा नौकर नहीं हूं... तुमने सीएम हेल्पलाइन बहुत लगा रखी है...आ जा तो तेरे को मैं समझता हूं...तू सोच रहा है कि मैंने कलेक्टर - कमीशनर और दुनिया को रिपोर्ट कर दी तो बड़ा हो गया... अजय - सुनिए सर.. आप इस तरह से बात न करो.. एसडीओ - आ तो मैं तेरे को बताता हूं... हां, मैंने अवार्ड ( विस्थापन मुआवजा) कर दिया है, जो बने उखाड़ लेना। क्या है शिकायत अजय यादव ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की है कि ग्राम पंचायत डोभा ग्राम गढ़पुरी जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत विस्थापन हेतु मुआवजे की राशि वितरित की जा रही है। इसमें प्रकाशित सूची क्रमांक 424, 425, और 426 में जो नाम प्रकाशित किए गए हैं, उनमें रामशरण, विजय और विनीत के नाम हैं। ये तीनों नाम ग्राम पंचायत बनचाचर जनपद पंचायत जयसिंहनगर के निवासी हैं। पीएम आवास आवासीय पट्टा शासन के द्वारा चलाए गए अन्य लाभ ग्राम बनचाचर में प्राप्त कर चुके है। मुआवजे के लालच में अपना नाम ग्राम गढ़पुरी में रामलाल से रामशरण करवा लिए हैं, जिससे मुवावजे की राशि मिल सके। एक ही व्यक्ति के द्वारा नाम बदल-बदल कर शासन के साथ फ्राड कर सभी लाभों को प्राप्त कर रहें हैं। जिसकी शिकायत उप संचालक बांधवगढ़ नेशनल पार्क को 15 मई 24 को की गई है। इस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इनका कहना मुझे मुख्यालय से ऑडियो भेजा गया है। मैं एसडीओ के अभद्र भाषा को लेकर नोटिस दे रहा हूं। उन्हें पब्लिक से ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए। इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के तथ्यों की भी जांच करूंगा। प्रकाश वर्मा, उपसंचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व -------- एसडीओ का ऑडियो मिला है। मैंने पीसीसीएफ वन्य प्राणी और बांधवगढ़ नेशनल पार्क की डिप्टी डायरेक्टर को भेज दिया है। डिप्टी डायरेक्टर से जांच करने के लिए भी कहा है। समिता राजौरा एपीसीसीएफ वन्य प्राणी