राज्य
05-Sep-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली वासियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली में प्रदूषण से निपटने और सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई लेटेस्ट बस सेवा उबर शटल से जल्द ही लोग सफर कर सकेंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली मोटर व्हीकल लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर (प्रीमियम बस) योजना 2023 के तहत उबर के जरिये शुरू की गई उबर शटल का निरीक्षण किया। इस मौके पर परिवहन मंत्री से ईएमईए और भारत में उबर शटल के महाप्रबंधक निकोलास वान डी लॉक और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात की और उन्हें इस ऐप-आधारित बस सेवा की विशेषताओं की जानकारी दी। इस दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने उबर शटल से कुछ दूर तक यात्रा भी की। जल्दी ही इन बसों को हरी झंडी दिखा कर आम लोगों के लिए रवाना किया जाएगा। उबर शटल बस सेवा के निरीक्षण के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि दिल्ली प्रीमियम बस योजना न केवल सार्वजनिक परिवहन को अधिक आरामदायक बल्कि आकर्षक बनाने के लिए बनाई गई थी। कैलाश गहलोत ने बताया कि पर्यावरण- अनुकूल सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को प्रोत्साहित करके वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी डिजाइन की गई है। प्रीमियम बस योजना के तहत उबर शटल दिल्ली के लिए परिवहन क्षेत्र में एक नयी शुरुआत है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा,इससे न केवल ट्रैफिक को कम करने में मदद मिलेगी बल्कि स्वच्छ और हरित दिल्ली के हमारे व्यापक लक्ष्य में भी योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा दिल्ली सरकार सार्वजनिक परिवहन को अधिक आकर्षक और सुलभ बनाने और नागरिकों को निजी वाहनों से सार्वजनिक परिवहन की ओर प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारा प्रयास दिल्ली के नागरिकों के लिए सर्वोत्तम परिवहन विकल्प उपलब्ध कराना है और आने वाले दिनों में आप सड़क पर प्रीमियम बसों की बढ़ती संख्या देखेंगे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/05/सितम्बर/2024