-ज्वेलरी शोरूम में डकैती का मामला सुल्तानपुर (ईएमएस) जिले के कोतवाली नगर के ठठेरी बाजार में 28 अगस्त को एक स्वर्णकार के दुकान में पड़ी डकैती के दौरान बदमाश एक करोड़ 35 लाख रुपये के जेवर और तीन लाख रुपये का कैश लूटकर ले गए थे। एसटीएफ ने इस घटना के मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी मंगेश यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मंगेश यादव मूल रूप से जौनपुर जिले का रहने वाला था और लुटेरों की पहचान होने के बाद पुलिस की तरफ से इस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आपको बता दें कि 28 अगस्त को ठठेरी बाजार में भरत ज्वेलर्स के यहां नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया था और बदमाश गन पॉइंट पर एक करोड़ 35 लाख के जेवर के अलावा तीन लाख का कैश लूटकर ले गए थे। इसी लूटकांड में मंगेश यादव का नाम प्रकाश में आया था। बुधवार को मंगेश पर एक लाख का इनाम घोषित किया था। रात में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इसकी घेराबंदी की और इसका एनकाउंटर कर दिया।
processing please wait...