राष्ट्रीय
05-Sep-2024
...


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट के राजकोट किले में गिरी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के मामले में पुलिस ने बुधवार रात मूर्तिकार और ठेकेदार जयदीप आप्टे को मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पुलिस की कुल सात से ज्यादा टीमें मूर्तिकार व ठेकेदार जयदीप आप्टे की तलाश में लगाई गई थी। ये टीमें लगातार उसकी तलाश कर रही थी। फिलहाल आप्टे को पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के दफ्तर में रखा गया है। ठेकेदार जयदीप आप्टे को शिवाजी महाराज की 35 फुट ऊंची प्रतिमा बनाने के लिए बनाने के लिए ठेका दिया गया था। प्रतिमा के निर्माण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के मौके पर मालवन तहसील के किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की इस मूर्ति का अनावरण किया था। लेकिन यह मूर्ति पिछले माह ढह गई थी. मूर्ति गिरने के बाद मालवन पुलिस ने स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट चेतन पाटिल और मूर्तिकार जयदीप आप्टे के खिलाफ केस दर्ज किया था। हालांकि इस मामले में पाटिल को पहले ही गिरफ्तार किया गया था। इस घटना के बाद से विपक्षी नेता लगातार भाजपा पर हमलावर रहे। इसके साथ ही वो इस बात पर भी संदेह जता रहे थे कि अनुभव की कमी के बावजूद आप्टे को इतना महत्वपूर्ण टेंडर कैसे मिल सकता है। आप्टे केवल 24 साल के युवा हैं। उसे इतनी बड़ी मूर्तियां बनाने का कोई अनुभव नहीं था, इसके बाद भी उन्हें यह काम सौंपा गया, इस पर लगातार सवाल उठाया जा रहा है।