खेल
05-Sep-2024
...


चेन्नई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि 2025 आईपीएल सत्र के लिए होने वाली मेगा नीलामी में आरटीएम ( राइट टू मैच) नियम नहीं अपनाया जाना चाहिये। इससे पहले इस महीने की शुरुआत में बीसीसीआई मुख्यालय में आईपीएल 2025 के लिए आरटीएम नियम को फिर से लागू करने पर बात हुई थी। ये एक ऐसा नियम है जिसमें टीमें पिछले सत्र में शामिल खिलाड़ी को अगले सत्र में भी शामिल कर सकती हैं। ये नियम पहली बार 2014 में लागू किया गया था पर 2018 के बाद से ही आईपीएल नीलामी में इसका प्रयोग रोक दिया गया था। इस नीयम के तहत अगर किसी फ्रेंचाइजी टीम का खिलाड़ी नीलामी में उतर रहा है, तो उसकी बोली पूरी हो जाने के बाद उस फ्रेंचाइजी टीम के पास अधिकार होता है कि बोली लगी हुई रकम पर वो उस खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में रख ले। अश्विन का कहना है कि वर्तमान स्वरुप में ये नियम स्वीकार नहीं किया जा सकता है। अश्विन ने कहा, अगर किसी फ्रैंचाइजी ने किसी खिलाड़ी को इसलिए रिलीज कर दिया है क्योंकि उन्हें लगता है कि वह उनके टॉप चार या पांच में नहीं है, तो उन्हें नीलामी के दौरान इसमें शामिल होने का क्या अधिकार है? आप खिलाड़ी को विकल्प देते हैं, पूछते हैं कि क्या वह सही मैच में खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, दोनों पक्षों के बीच एक अनुबंध होना चाहिए, जिसमें कहा जाए कि उसे आरटीएम किया जा सकता है, केवल तभी जब कीमत एक्स राशि हो और उस पूर्व-निर्धारित राशि को खिलाड़ी द्वारा तय किया जाना चाहिए। यह पहला अवसर नहीं है जब अश्विन ने इस नियम के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की है। इससे पहले भी उन्होंने दावा किया था कि इससे अधिक अधिक बेकार कोई नियम नहीं है। गिरजा/ ईएमएस 05 सितंबर 2024