राज्य
30-Aug-2024
...


- पेपर लीक, नर्सिंग घोटाला, बेरोजगारी, महंगाई को लेकर युवा कांगेस ने किया जोरदार प्रदर्शन - सीएम हाउस का घेराव करने सड़क पर उतरे हजारो कार्यकर्ता, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, चलाई वाटर कैनन (जुनेद अहमद) भोपाल(ईएमएस)।  प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता घोटाला, आसमान छू रही महंगाई, ढाई लाख युवाओं को रोजगार दिलाने और बहनों के मकान बनाने का वादा कर सरकार द्वारा की जा रही वादाखिलाफ़ी जैसै मुददो को लेकर मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करने निकले, लेकिन पुलिस ने रास्ते में बैरिकैडिंग कर प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रया किया। जब प्रदर्शनकारी सुरक्षा लेयर तोड़कर आगे बढ़ने लगे तब पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन चलाई और उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इसके बाद भी जब प्रदर्शन कारी पीछे नहीं हटे तब पुलिस कांग्रेस के कई सीनीयर नेताओं सहित कार्यकर्ताओ को गिरफ्तार कर बसों में भरकर वहॉ से ले गई। सीएम आवास का घेराव किये जाने के पहले से तय कार्यक्रम को लेकर प्रदेशभर से आए यूथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे गये थे। कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे पर जमा हुए। यहॉ मंच बनाया गया था। नेताओ ने सरकार को हर मुददे पर घेरकर किया हमले रोशनपुरा चौराहे पर बनाये गये मंच पर मौजूद युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, विधायक आरिफ मसूद, सज्जन सिंह वर्मा, ओमकार सिंह मरकाम, हेमंत कटारे सहित अनेक नेताओ ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओ ने सरकार की घेराबंदी करते हुए जमकर हमले बोले। जीतू पटवारी ने आरोप लगाया की कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के साथ धोखेबाजी कर रही है। युवाओं को रोजगार तो नहीं मिला लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार घोटाले जरुर हो रहे है। उन्होनें आगे कहा कि ये सरकार मोहन यादव और बीजेपी की सरकार नहीं माफियाओं की सरकार है। पटवारी ने कहा की कांगेस कार्यकर्ता अपने खून की आखिरी बूंद तक जातिगत जनगणना की लड़ाई लड़ेगा। किसानों की एमएसपी, धान और सोयाबीन के दाम और ढाई लाख नौकरियां जब तक सरकार नहीं देगी जब तक यह लड़ा जारी रहेगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा की रोजगार के नाम पर ठगे गये बेरोजगार युवाओ को अगले चुनाव में तख्ता पलट करना है। विधायक आरिफ मसूद ने कहा ये याद रखना कि यूथ का कांग्रेस का नेता बिकाऊ नहीं है। जो बिकाऊ थे वो चले गए। सीएम आवास की और किया कूच, वाटर कैनन के साथ ही पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले सभा के बाद हजारो कार्यकर्ता रोशनपुरा चौराहे से सीएम हाउस का घेराव करने के लिये कूच कर गये। पहले से ही सुरक्षा के लिये पुलिस ने 7 लेयर की बैरिकेडिंग कर रखी थी। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जैसे ही पहली लेयर तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ ही जीतू पटवारी भी बेरिकेड पर चढ़ गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटन कैनन का प्रयोग किया। वाटर कैनन चलाने के बाद भी जब कार्यकर्ताओं ने हार नहीं मानी तब पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें तितर-बितर किया। इसके बाद पुलिस जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, हेमंत कटारे, मितेंद्र यादव, बी बी एस चौधरी, विक्रांत भूरिया, आरिफ मसूद, पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा सहित अन्य नेताओ, कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर बसो में भरकर ले गई। कांगेसी नेताओ का आरोप है कि यूथ कांग्रेस ने दो महीने पहले क्या हुआ तेरा वादा अभियान शुरू किया था। इसमें करीब साढ़े चार लाख युवाओं ने पोस्ट कार्ड लिखकर समस्याएं बताई हैं। आज ये पोस्ट कार्ड सीएम डॉ. मोहन यादव को सौंपने जा रहे थे। लेकिन सरकार ने बलपूर्वक युवा शक्ति को दबाने का प्रयास किया है। जुनेद / 30 अगस्त