ज़रा हटके
27-Aug-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए अब कंपनी कॉल के लिए नया एआर फीचर ला रही है। वाबेटाइनफो ने अपनी पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि वॉट्सऐप कॉल इफेक्ट्स और फिल्टर के लिए नया एआर फीचर ला रही है। इससे कॉलिंग पहले से और बेहतर और मजेदार हो जाएगी। कंपनी ने इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा 2.24.16.7 अपडेट और बीटा के लिए 24,17.10.74 अपडेट में पेश किया गया है। इसके सही से समझने के लिए डब्ल्यूबी ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे कॉलिंग के दौरान नए टूल से वीडियो कॉलिंग एक्सपीरिएंस में बड़ा बदलाव हो जाएगा। इसमें यूज़र्स को अलग-अलग फेस फिल्टर भी मिलेंगे। साथ ही यूज़र्स फिल्टर्स को वीडियो कॉलिंग के दौरान अपने हिसाब से बदल भी सकेंगे। ये कहना गलत नहीं होगा कि किसी ऐप में फिल्टर लड़कियों को कितना पसंद होता है, इसलिए हो सकता है कि ये फीचर भी उन्हें काफी खुश कर दे। वॉट्सऐप ने इसमें एक बैकग्राउंड एडिटिंग टूल भी पेश किया है जो वीडियो कॉल को पर्सनलाइज़ करने के और भी ज्यादा तरीके प्रदान करता है। ये टूल यूज़र्स को या तो अपने आसपास की चीज़ें को धुंधला करने या वॉट्सऐप बैकग्राउंड को बदलने का चांस देता है। इसके अलावा एक और जो खास फीचर जो यूज़र्स के बहुत काम आएगा वह ये है कि यूज़र्स को इस फीचर के तहत लो-लाइट मोड का बटन भी मिलेगा। इस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि ये फीचर कम रोशनी के लिए है। अगर आपके कॉल के दौरान आसपास लाइट न हो तो इस फीचर की मदद से लाइट को बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही इसमें टच-अप मोड भी दिया जा रहा है। वीरेन्द्र/ईएमएस 27 अगस्त 2024