नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के मुखर्जी नगर में मोटरसाइकिल से पहुंचे बदमाशों ने सहगल ज्वैलर्स पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी। देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दे दी है। बता दें कि नॉर्थ दिल्ली के मुखर्जी नगर में ज्वेलरी शोरूम पर फायरिंग की घटना सामने आई है। इस दौरान बदमाशों ने ज्वैलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी। साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। दरअसल मुखर्जी नगर में मोटरसाइकिल से पहुंचे बदमाशों ने सहगल ज्वैलर्स पर फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाश चिट्ठी फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि चिट्ठी में एक करोड़ की रंगदारी मांगने की बात लिखी गई थी।दरअसल दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र स्थित कैंप मार्केट में शनिवार दोपहर एक बाइक पर आए दो बदमाशों ने शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। यहां से भागते समय उन्होंने एक पर्ची फेंकी। जिसमें एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। साथ ही रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शोरूम में मौजूद कर्मचारियों के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। सहगल ज्वेलर्स शोरूम के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी ने बताया कि जब बदमाश आए तो वह स्कूटी पार्क कर रहे थे। उसी दौरान वह बाइक पर आए और गाली देते हुए एक तरफ खड़े होने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते बाइक पर पीछे बैठे शख्स ने शोरूम की तरफ पिस्टल कर एक के बाद एक चार से पांच राउंड गोली चला दी। दोनों बदमाशों ने हेलमेट लगाया हुआ था। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच जारी है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/25/ अगस्त /2024