राज्य
14-Aug-2024
...


भोपाल (ईएमएस)। परम पूज्य आचार्य श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज का जैन नगर लालघाटी नंदीश्वर जिनालय पर चतुर्मास चल रहा है, इस चातुर्मास के अंतर्गत आचार्य संघ के सानिध्य में पूर्ण भक्ति भाव से हो रहा है भक्तामर विधान, बह रही है भक्ति की गंगा, गुंज रहे हैं, जय जयकार , हो रही है जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ की स्तुति और आचार्य विनम्र सागर जी महाराज पूरे संघ सहित कर रहे हैं ,अपने चातुर्मास मे साधना, ध्यान और जीव मात्र के कल्याण की भावना! सुशील कुमार जैन ने बताया की इसी चातुर्मास के अंतर्गत दिगंबर मुनि श्री 108 विनिमेश सागर को आज आहार देने का सौभाग्य जैन नगर लालघाटी निवासी श्रीपाल ,चंद्रकला जैन और मुस्कान जैन परिवार को प्राप्त हुआ। .../ 14 अगस्त /2024