नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी वर्तमान में अपने घर पर आराम कर रहे हैं। श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद टीम अब करीब एक माह बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल में श्रीलंका में वनडे सीरीज में नजर आए थे। गेंदबाजी में वह कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके। सिराज अपने घर सपनों की कार लेकर आ चुके हैं। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। सिराज ने अपनी ‘ड्रीम कार’ लैंड रोवर खरीदी है। उन्होंने कहा है कि आपके सपनों की कोई सीमा नहीं होती, क्योंकि वह आपको कड़ी मेहनत करने और ज्यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित करते हैं। इस कार की कीमत लगभग 2.75 करोड़ है। सिराज ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दो फोटो शेयर किए। फोटो में वे अपनी ड्रीम कार के साथ दिख रहे हैं। पहली फोटो में सिराज अपनी नई कार के साथ दिखाई दे रहे हैं जिसमें उनके फैमिली मेंबर्स भी हैं। दूसरे फोटो में सिराज कार के साथ अकेले थम्स अप करते दिख रहे हैं। सिराज की फोटो पर युजवेंद्र चहल ने लिखा, ‘ तुम पर गर्व है मेरे भाई। सिराज ने फोटो का कैप्शन लिखा, अपने सपनों को सीमा में बांधकर ना रखें। मैं ईश्वर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया और मुझे अपने परिवार के लिए यह ड्रीम कार खरीदने में सक्षम बनाया। बात दें कि सिराज की कहानी बेहद दिलचस्प है। जब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थे, तब उनके पिता का निधन हो गया था। पिता के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने खुद को समझाया और टीम को आगे रखते हुए सीरीज खेलना जारी रखा। सिराज भारतीय टीम में बेहद कम समय में तीनों फॉर्मेट में जगह पक्की करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके पिता ऑटो चालक थे। सिराज श्रीलंका दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज के हिस्सा थे। उन्होंने सूर्या की कप्तानी में टी20 सीरीज खेली जबकि रोहित शर्मा की अगुआई में वनडे सीरीज में शिरकत की। आशीष दुबे / 12 अगस्त 2024