रीवा (ईएमएस)। जिला रीवा के थाना सोहागी के अंतर्गत बारी चौरा के पास जंगल क्षेत्र में तेज बारिश के कारण पहाड़ी नदी में पानी का बहाव बढ़ जाने से 13 लोग फँसे हुए हैं, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 02-08-2024 को शाम 06:35 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर वरिष्ठ अधिकारियों तथा आपदा प्रबंधन को सूचित कर सोहागी थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक दीपक कुमार, आरक्षक अमित सिंह और पायलेट देवब्रत ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि बारी चौरा के पास जंगल क्षेत्र में तेज बारिश के कारण पहाड़ी नदी मे पानी का बहाव बढ़ गया था जिसमे स्थानीय 13 व्यक्ति फँसे गए थे। डायल-112/100, आपदा प्रबंधन और थाना सोहागी के जवानों ने बाढ़ में फँसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाया । जुनैद, 03 अगस्त, 2024