तीन साथियो के साथ मिलकर लूटी थी दोस्त की लाखो की रकम माल का हुआ बंटवारा, खर्च करने से पहले ही चारो को चंद घंटो में पुलिस ने दबोचा भोपाल(ईएमएस)। शहर के हबीबगंज थाना इलाके में दिनदहाड़े मार्बल व्यापारी के बेटे को चाकू मारकर लाखो की नगदी लुटने की घटना का पुलिस ने राजफाश करते हुए चार बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात का मास्टरमांइड कोई और नहीं बल्कि फरियादी का करीबी दोस्त निकला। उसे कार की ईएमआई भरने के लिये रकम की जरुरत थी, इसके चलते उसने लूट का षड़यंत्र रचा और अपने तीन दोस्तो को लाखो की रकम आपस में बांटने का लालच देते हुए साजिश में शामिल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम चाकू और वारदात में इस्तेमाल वाहन जब्त कर लिये है। जानकारी के अनुसार मालवीय नगर में रहने वाले अब्दुल सत्तार खेती किसानी के साथ ही मार्बल व्यापारी भी हैं। उनका 18 साल का बेटा जाकिर (परिवर्तित नाम) भी उनके काम में बंटाता है। शुक्रवार को पिता अब्दुल सत्तार ने एक चैक को कैश कराने के लिये जाकिर (परिवर्तित नाम) को दिया था। जाकिर बैंक से सवा पॉच लाख की नगदी को अपने पास मौजूद साइड में टांगने वाले बैग में रखकर एक्टिवा से घर की और रवाना हुआ। दोपहर करीब ढाई बजे जैसै ही वह कीलनदेवी टावर चौराहा के पास पहुंचा उसकी समय अहमद के वाहन को पीछे से आए दो पहिया वाहन सवार बदमाशो ने टक्कर मारते हुए उसकी पीठ पर भी चाकू से वार किया और उसके पास रकम से भरा साइड बैग छीनकर फरार हो गए। फरियादी जाकिर ने पुलिस को अपने एक दोस्त पर संदेह जताया था। शक के आधार पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल की डिटेल के आधार पर फरियादी के दोस्त अनस अली पिता वाजिद अली (23) निवासी काग्रेस नगर थाना टीला जमालपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में अनस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया की उसने अल्ताफ अंसारी (20) निवासी ऐशबाग, अल्फाज खान (24) निवासी तलैया और अयान रियाज (20) निवासी तलैया के साथ मिलकर लूट की थी। घटना के बाद चारों दोस्तों ने लूट की रकम आपस में बांट ली थी। इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए आरोपी अल्फाज से 3 लाख, अयान से 1 लाख, अल्ताफ से सवा लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं। वारदात के बाद आरोपियों ने रकम को भारत टॉकीज के पीछे एक मैदान में आपस में बांट लिया था। अल्फाज आधी रकम डेढ़ लाख रुपए अनस को देने वाला था। मामले का खुलासा करते हएु पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड अनस अली है। अनस की फरियादी जाकिर से करीब डेढ़ साल पहले पहचान हुई थी। बैंक से पैसा निकालने के लिए वयस्क व्यक्ति का आधार कार्ड मांगा जाता था। फरियादी के नाबालिग होने के कारण वह इसके लिए अपने दोस्त अनस की मदद लेता था। उसके बुलाने पर अनस बैंक में जाकर अपना आधार कार्ड दे देता था। शुक्रवार को भी जब मार्बल कारोबारी के बेटे ने अनस बैंक जाने के लिये बुलासा तब उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की योजना बना डाली। जाकिर रकम निकलाने के लिये अनस को अपने ही वाहन से बैंक ले गया था। यहां से रकम निकालने के बाद घर के लिए रवाना हुआ। रास्ते में अनस जरूरी काम बताकर जाकिर के वाहन से उतर गया। यहॉ से थोड़ी दूरी पहले से घात लगाकर खड़े आरोपी अल्ताफ और अल्फाज ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। प्लानिंग के मुातबिक अनस और अयान दूर खड़े नजर रख रहे थे, जो किसी तरह की गड़बड़ी होने पर यह मदद के लिए आ जाते। सूत्रो के अनुसार मास्टरमांइड अनस महिला पुलिसकर्मी का बेटा है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि अनस ने कुछ महीने पहले कार खरीदी है। वह ओला-उबर में टैक्सी में लगी है। उसकी ईएमआई की किस्त भरने के लिए उसे रकम की जरुरत थी। इसलिए उसने दोस्त को लूटने की योजना बनाई थी। जुनेद / 3 अगस्त