राज्य
02-Aug-2024
...


भोपाल (ईएमएस)। मप्र सरकार ने लाडली बहना योजना की पात्र महिलाओं को रक्षाबंधन पर 250 रुपए राखी का तोहफा देने का ऐलान किया है। इस 10 तारीख को लाडली बहनों के खातों में 1250 के बजाए 1500 रुपए डाले जाएंगे। बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा ने रक्षाबंधन ना मनाने वाली महिलाओं को लाडली बहना योजना से राखी के 250 रुपए देने पर ऐतराज जताया है। रघुनंदन शर्मा ने कहा मेरा एक आग्रह है कि रक्षाबंधन त्यौहार में जो विश्वास करते हैं जो रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हैं और जो इस हिंदू त्यौहार को स्वीकार करते हैं इस राशि का लाभ उनको ही मिलना चाहिए। जो इस त्यौहार को स्वीकारते ही नहीं, जो इस त्यौहार को मानते ही नहीं। जो इस त्यौहार का उपयोग भाईचारे और रिश्ते में उपयोग नहीं करते। उनके लिए इस बढ़ी हुई राशि का कोई औचित्य नहीं है। इसलिए सरकार से मेरा सुझाव है कि यह विचार करना चाहिए और जो रक्षाबंधन के पर्व को मानते हैं उन बहनों को यह राशि दी जानी चाहिए। जो इस पर्व को नहीं मानतीं उन बहनों को इस पर्व से मुक्त रहना ज्यादा अच्छा रहेगा। ताकि जिनको लाभ मिलता है उनके साथ न्याय हो सके। महिलाओं के प्रति ज्यादा संवेदनशील हैं मोहन यादव भोपाल में मीडिया से चर्चा में रघुनंदन शर्मा ने कहा-भारतीय जनता पार्टी की सरकार अत्यंत उदार मन से काम करती है। खासकर महिलाओं के प्रति उनकी उदारता और अधिक है। मोहन यादव ने इस उदारता को और अधिक बढ़ाया है वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव अधिक संवेदनशील है और संवेदनशीलता के कारण उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं का जो विशेष खर्च होता है उसमें वृद्धि की जानी चाहिए। और रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण उन्होंने इस राशि की वृद्धि की है इसे अन्य किसी भी ढंग से नहीं लेना चाहिए।