साओ पाउलो,(ईएमएस)। उत्तरी ब्राजील की अमेज़ॅन नदी में गत सोमवार को एक यात्री नाव में आग लगने और डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब घायलों में से दो और लोगों की मौत हो गई। अब इस हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि दौ सौ से ज्यादा लोगों को ले जा रही यात्री नाव एम. मोंटेइरो में अमेज़ॅनस में उरीनी नगर पालिका के पास आग लग गई। राज्य सरकार ने बताया कि पिछले कुछ घंटों में घायल यात्रियों में से दो की और मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या 5 हो गई। मीडिया ने कहा कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का मानना है कि आग आतिशबाजी के कारण लगी होगी। तीन दिनों में अमेज़ॅनस राज्य में यात्री नावों में लगी यह दूसरी आग थी। पिछले शनिवार को नाव कोमांडेंट सूजा तृतीय आग लगने के बाद डूब गई थी, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और पांच लापता बताए गए थे। सिराज/ईएमएस 02अगस्त24