इलाज कराने के लिये आया था राजधानी भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के मंगलवारा इलाके में स्थित बीना एक होटल में ठहरे युवक द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक बीना का रहने वाला था, शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक इलाज के लिये भोपाल आया था। खुदकुशी के सही कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 43 वर्षीय प्रदीप भावसार पावर ग्रिड कैम्पस खिमलासा रोड बीना में रहता था, और पावर ग्रिड का कर्मचारी था। भोपाल में उसका चचेरा भाई पंकज भावसार रहता है। प्रदीप ने पंकज को फोन कर कहा था की वह गुरुवार को इलाज के सिलसिले में भोपाल आ रहा है, और हॉस्पिटल से फ्री होने के बाद उससे मिलने घर आएगा। प्रदीप बुधवार रात भोपाल पहुंचा तथा छावनी रोड स्थित इंडिको होटल के कमरा नंबर 105 में ठहर गया। अगली सुबह वह इलाज के लिए बंसल अस्पताल गया था। इधर उसके घर न आने पर पकंज में देर शाम प्रदीप को कई बार फोन लगाया लेकिन उसने न तो कॉल रिसीव किया और न ही वापस फोन लगाया। इसके बाद पंकज उसे देखने के लिए होटल पहुंच गया। उसका कमरा बदं था, और काफी आवाजे देने पर भी जब दरवाजा नहीं खुला तब उसने होटल प्रंबधन को सूचना दी। बाद में स्टॉफ ने उसकी मौजूदगी में कमरा खोला तो अंदर प्रदीप का शरीर फंदे पर लटका नजर आया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच की लेकिन टीम को कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिसके खुदकुशी का कारण सामने आ सके। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मृतक का मोबाइल जप्त किया है। आगे की जॉच में मोबाइल की जॉच के साथ ही उसके परिजनो के बयान दर्ज किये जायेगें, साथ ही पुलिस अस्पताल से संपर्क कर यह जानकारी भी जुटायेगी की उसे कोई जानलेवा गंभीर बीमारी तो नहीं थी। पुलिस का का कहना है, जॉच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी का सही कारण साफ हो सकेगा जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही तय की जायेगी। जुनेद / 2 अगस्त