मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। बीएसई सेंसेक्स लगभग 700 अंक गिरकर 81,158.99 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी50 में 220 अंकों की गिरावट आई और यह 24,789 पर पहुंचा। बीएसई पर आईटीसी और एचयूएल टॉप गेनर्स रहे, जबकि मारुति और टाटा मोटर्स टॉप लूजर्स रहे। इसी तरह एनएसई पर अपोलो हॉस्पिटल्स और नेस्ले ही एकमात्र गेनर्स रहे, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील टॉप लूजर्स रहे। ब्रॉडर मार्केट्स में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप में 1 प्रतिशत की गिरावट आई। वहीं भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी के बाद बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए। निफ्टी ने गुरुवार को पहली बार 25,000 का लेवल पार किया। बीएसई सेंसेक्स 126.21 अंक बढ़कर 81,867.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 81,700.21 और 82,129.49 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 59.75 अंक बढ़कर पहली बार 25,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल को पार करते हुए 25,010.90 के सार्वजनिक स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में गुरुवार को 24,956.40 और 25,078.30 के स्तर पर कारोबार हुआ। वहीं अमेरिका में मंदी की आशंकाओं के बीच बाजार में बिकवाली देखी गई, जिसमें डाउ जोंस 1.21 प्रतिशत गिरा, एसएंडपी 500 में 1.37 प्रतिशत की गिरावट आई और नेस्डेक 2.3 प्रतिशत गिरा। एशियाई बाजारों ने वॉल स्ट्रीट के नुकसान को दोहराया, जिसमें निक्केई में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट, कोस्पी में 2.5 प्रतिशत की गिरावट और एएसएक्स 200 में 1.83 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सतीश मोरे/02अगस्त ---