व्यापार
नई दिल्ली (ईएमएस)। 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर गुरूवार को 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी। इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढऩे से हवाई सफर मंहगा हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है। वहीं राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है।