क्षेत्रीय
01-Aug-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के छोला इलाके में रेलवे स्टेशन के पास रीडिवेलपमेंट कंस्ट्रक्शन द्वारा खोदे गए खंतीनुमा गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि युवक ने पानी में छलांग लगाकर खुदकुशी की है। पुलिस आगे की जॉच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन के नज़दीक फूटा मक़बरा के पास रोड किनारे बने खंतीनुमा गड्ढे में जारी बरसात के कारण काफी पानी भरा हुआ है। यहॉ दोपहर के समय एक युवक ने पानी में छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे नगर निगम के गोताखोरों इमरान, मधुकर सिंह, शेख आसिफ और राजन ने युवक के शव को पानी से बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर शहर एसडीएम और पुलिस भी पहुंच गई थी। शुरुआती जॉच में मृतक की पहचान पास में ही रहने वाले यूनुस (40) के रुप में हुई है। पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुदकुशी की है, या फिर वह हादसे का शिकार हुआ है, इसका खुलासा जॉच के बाद ही हो सकेगा। जुनेद / 1 अगस्त