कोरबा (ईएमएस) नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा मुख्य मार्गो, संपर्क सड़कों एवं सार्वजनिक स्थानों से काऊकेचर के माध्यम से मवेशियों को हटाने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के नोडल अधिकारी डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के निर्देश पर निगम द्वारा तानसेन चौक से सीतामणी तक एवं विभिन्न उपनगरीय क्षेत्रों से, आंतरिक संपर्क सड़कों में अभियान चलाकर सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों को काऊकेचर के माध्यम से सुरक्षित रूप से उठाया जा रहा है तथा यह अभियान निरंतर चलेगा। आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने पशुपालकों, डेयरी संचालकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपने मवेशियों को सड़कों, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छंद विचरण हेतु न छोड़े। मवेशियों के सड़कों पर स्वच्छंद विचरण से दुर्घटनाएं घटित होने, आवागमन करने वाले नागरिकों को अनावश्यक असुविधा होने तथा पशुओं के भी चोटिल होने की संभावना बनी रहती है। अतः मवेशियों को अपने घर पर ही सुरक्षित रूप से रखें। 1 अगस्त / मित्तल