अंतर्राष्ट्रीय
01-Aug-2024
...


पीएम नेतन्याहू ने कहा हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार तेहरान,(ईएमएस)। हमास चीफ हानिया की तेहरान में एयरस्ट्राइक में हुई मौत के बाद ईरान और इजराइल में जंग का खतरा बढ़ गया है। ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई ने कहा कि हानिया की मौत का बदला लिया जाएगा और इजराइल पर सीधा हमला होगा। वहीं पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल के लिए आने वाले दिन मुश्किल हो सकते हैं, लेकिन हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। दूसरी तरफ कतर में हानियेह को सुपुर्द-ए-खाक करने से पहले गुरुवार को तेहरान में अंतिम विदाई दी गई। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। तेहरान यूनिवर्सिटी में हानिया के शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया। इसके बाद तेहरान के फ्रीडम स्कवायर तक उसके शव के साथ अंतिम यात्रा निकाली गई। खामेनेई ने इसका नेतृत्व किया। ईरान में आम तौर पर सबसे वरिष्ठ कमांडर और अधिकारियों के लिए इस तरह की शव यात्रा का आयोजन होता है। हानिया के शव को गुरुवार को दोहा ले जाया जाएगा, जहां शुक्रवार को दफनाया जाएगा। वहीं एक मीडिया हाऊस ने दावा किया है कि हानिया की हत्या में उनके बॉडीगार्ड्स का हाथ हो सकता है। इसके पहले भी बताया गया था कि हानिया उत्तरी तेहरान में ईरान-इराक युद्ध के रिटायर्ड सैनिकों के लिए बनी एक इमारत में अपने बॉडीगार्ड्स के साथ ठहरा था। आशीष दुबे / 01 अगस्त 2024