व्यापार
01-Aug-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की जुलाई में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 44 प्रतिशत बढ़कर 31,656 इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि यह उसकी सर्वश्रेष्ठ मासिक बिक्री है। वाहन विनिर्माता ने जुलाई 2023 में घरेलू तथा निर्यात दोनों मिलाकर 21,911 इकाइयों की आपूर्ति की थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के एक अ‎धिकारी ने बयान में कहा ‎कि हमारे सभी मॉडल की मांग, खासकर एसयूवी तथा एमपीवी खंडों में अब तक के उच्चतम स्तर पर बनी हुई है। सतीश मोरे/01अगस्त