राज्य
27-Jul-2024


सिकन्द्राराऊ में विशाल निशुल्क हेल्प चैकअप, मोतियाबिंद एवं नेत्र परीक्षण कैम्प 1 को हाथरस/ सिकन्द्राराऊ (ईएमएस)। वार्ष्णेय सेवा संस्थान के एमडी विपिन वार्ष्णेय, मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय, जिला महामंत्री कन्हैया वार्ष्णेय ने बताया है कि मानव कल्याण सामाजिक संस्था एवं वार्ष्णेय सेवा संस्थान सिकन्द्राराऊ के संयुक्त तत्वाधान में 1 अगस्त को विशाल हेल्प चैकअप एवं मोतियाबिंद एवं नेत्र परीक्षण कैम्प शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल अलीगढ़ द्वारा वार्ष्णेय सेवा संस्थान अलीगढ़ रोड सिकंद्राराऊ पर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 तक विशाल निःशुल्क स्वास्थ जाँच शिविर आयोजित होगा। जिसमें शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल अलीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा हृदय रोग, कैंसर रोग, जनरल फिजिशियन, मनोरोग चिकित्सा, सर्जरी, आयुर्वेद चिकित्सा आदि के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को आवश्यक परामर्श दिया जाएगा और इस मौके पर ईसीजी, बॉडी मास इंडेक्स (बी.एस. आई. की जांच), ब्लड प्रेशर, रेंडम ब्लड शुगर की जांचें भी की जाएगी। मानव कल्याण सामाजिक संस्था के नगर अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल केजी, नगर कोषाध्यक्ष पुनीत पोद्दार द्वारा बताया गया कि 1 अगस्त को ही विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर पुण्य के भागी बने। आपके द्वारा किया गया रक्तदान निश्चित ही किसी की जीवन रक्षा करने में सहायक होगा। मानव कल्याण सामाजिक संस्था द्वारा विगत 25 वर्षों से रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।संस्था पर अलीगढ़ ,हाथरस व आगरा रक्त डोनेशन कार्ड उपलब्ध रहते है, आवश्यकता पड़ने पर मानव कल्याण सामाजिक संस्था के संस्थापक राजीव वार्ष्णेय के फोन नंबर 8881525251 पर संपर्क कर ब्लड डोनेशन कार्ड उपलब्ध रहते हैं। रक्त संग्रह हेतु जय कैला माई ब्लड बैंक द्वारा रक्त संग्रह किया जायेगा। उन्होंने सिकंद्राराऊ की क्षेत्रीय जनता से अपील की है कि शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल अलीगढ़ के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया जा रहे विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाएं और स्वास्थ्य लाभ लें। 27 जुलाई 2024