क्षेत्रीय
27-Jul-2024
...


उज्जैन (ईएमएस)। एक पौधा मां के नाम अभियान अन्तर्गत शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसकी समीक्षा शनिवार को विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक द्वारा मेला कार्यालय में की गई। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिगण एवं विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श उपरांत 4 अगस्त हरियाली अमावस्या के अवसर पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार को विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह निगम आयुक्त आशीष पाठक जनप्रतिनिधी गण समाज सेवी संस्थाओं के साथ कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर चर्चा की गई साथ ही सभी से अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत बड़ी संख्या में पौधारोपण करने के साथ ही वायु दूत ऐप पर पोधरोपण करते हुए सेल्फी अपलोड करने हेतु अपील की गई। आयुक्त आशीष पाठक द्वारा बताया गया कि 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या पर्व के अवसर पर उज्जैन शहर में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा, जिस हेतु आज यह बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उपस्थित संस्थाप्रमुखों से विचार विमर्श कर शहर के विभिन्न स्थानों का चयन किया जाकर लगभग 1 लाख पौधे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नगर निगम उद्यान विभाग का सम्पूर्ण अमला अपने संसाधनों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं मे जुट गया है तथा जिन स्थानों पर पौधारोपण होना है वहां गड्डे करना, पौधो की व्यवस्था करना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। हरियाली अमावस्या पर आयोजित होने वाले महापौधारोपण अभियान में सहभागीता करने हेतु शहर की समस्त संस्थाओं द्वारा अपने विचार व्यक्त किये जाकर पौधारोपण हेतु अपनी सहमती दी गई। शुक्रवार और शनिवार को आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में संस्था प्रमुखों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस महाअभियान में वृहद स्तर पर पौधारोपण हेतु स्थानों को चिन्ह करते हुए स्वयं पौधो की व्यवस्था करते हुए पौधारोपण करने की बात कही। 4 अगस्त को होने वाले पौधारोपण हेतु हर व्यक्ति कर संस्था पौधारोपण करने हेतु उत्साहित है और बड़ चडकर पौधारोपण कार्य में भूमिका अदा करने हेतु सम्पर्क कर रहे है। बैठक में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों, समाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को 4 अगस्त को आयोजित होने वाले महाअभियान में पौधारोपण करने की शपथ दिलाई गई। बैठक में जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। -पौधारोपण कार्यक्रम हेतु आयुक्त ने किये वार्डवार नोडल अधिकारी नियुक्त 4 अगस्त को हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आयुक्त आशीष पाठक द्वारा आदेश जारी किया जाकर अपर आयुक्त दिनेश चौरषिया को सम्पूर्ण पौधारोपण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ ही समस्त उपायुक्तगण संजेश गुप्ता, श्रीमती आरती खेडेकर, मनोज मौर्य, प्रेमकुमार सुमन, श्रीमती कृतिका भीमावत एवं श्रीमती पुजा गोयल को झोनल नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाकर समस्त 54 वार्डो हेतु 54 अधिकारियों-कर्मचारियों को पौधारोपण कार्यक्रम का दायित्व सौपा गया है जो झोनल नोडल अधिकारी एवं झोनल अधिकारियों के निर्देशन में अपने वार्ड के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं, नागरिकों एवं शासकीय विभागों के द्वारा चयनित स्थानों पर किये जाने वाले वृक्षारोपण हेतु आवश्यक संस्थान एवं पौधे उपलब्ध कराएंगे साथ ही संस्थाओं के सदस्यों से रोपे गए पौधों का वायुदुत एप पर में रजिस्ट्रेशन एवं संरक्षण किये जाने का कार्य सम्पादित करेंगे। धर्मेन्द्र, 27 जुलाई, 2024