व्यापार
27-Jul-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। जोमेटो के फाउंडर दीपेंदर गोयल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर ब्रांड पैक्स शुरू करने की बात कही। गोयल ने अपनी पोस्ट में कहा ‎कि मैं अक्सर अपने पसंदीदा रेस्तरां से दोबारा ऑर्डर करता हूं और हमारे बहुत से ग्राहक भी ऐसा ही करते हैं। इसे आपके लिए और अधिक फायदेमंद बनाने के लिए हम ब्रांड पैक्स पेश कर रहे हैं जो जोमेटो पर चुनिंदा रेस्तरां के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम बनाने की हमारी पहली कोशिश है। ब्रांड पैक ऐसे पैकेज हैं जो उन ग्राहकों को रिवॉर्ड देते हैं जो बार-बार किसी खास रेस्तरां से ऑर्डर करते हैं। इनमें खास ऑफर्स और डिस्काउंट होते हैं, जिससे खाने का अनुभव और बेहतर हो जाता है। ब्रांड पैक जैसे लॉयल्टी प्रोग्राम कई दुकानें और कंपनियां अपने ग्राहकों को बार-बार खरीदारी करने के लिए आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए इस्तेमाल करती हैं। जोमेटो ने भी अपने ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों को पूरा करने के लिए नए तरीके खोजने की कोशिश में यह नया तरीका शुरू किया है। गोयल ने बताया कि 4000 से ज्यादा रेस्तरां और एक लाख से ज्यादा ब्रांड पैक पहले ही बिक चुके हैं। ये पैक जोमेटो ऐप पर मिल रहे हैं। कई ब्रांड पैक खरीदने पर अगले तीन ऑर्डर पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट मिल रही है। इस ऑफर के लिए मिनिमम ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा छूट की कोई सीमा नहीं है और इसे रेस्तरां के आम कूपन और जोमेटो गोल्ड की छूट के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सतीश मोरे/27जुलाई