क्षेत्रीय
27-Jul-2024
...


भोपाल(ईएमएस)। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत से शातिर जालासाज द्वारा खुद को भाजपा का राष्टीय संगठन महामंत्री बताकर विजयपुर विधानसभा उपचुनाव में व्यवस्था कराने का कहते हुए पॉच लाख रुपये देने की मांग की। सदेंह होने पर मंत्री ने इसकी शिकायत भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत की कर दी। क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। वह एमपी का रहने वाला बताया जा रहा है। मामला हाईप्रोफाइल होने पर तुरंत ही एक्शन में आई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोच लिया। बताया गया है की आरोपी एमपी का रहने वाला है, पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की तैयारी में है। मिली जानकारी के मुताबिक वन एवं पर्यावरण मंत्री रावत ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिन पहले मोबाइल नंबर 9285127561 से उनके पास फोन आया था। दूसरी और से बात करने वाले ने को भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डी. संतोष का पर्सनल सेक्रेटरी बताया। बातचीत के दौरान उसने कहा कि विजयपुर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में आपके लिए कुछ लोगों की व्यवस्था करा देंगे, जो आपका पूरा काम देखेंगे। इसके लिये पांच लाख रुपए लगेंगे। मंत्री रावत ने पहले तो उसे दो-तीन बार टाल दिया। लेकिन आरोपी लगातार फोन करता रहा। मंत्री ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि कॉलर ने किसी अन्य अन्य व्यक्ति से से भी उनकी बात कराई। दूसरे व्यक्ति ने खुद को भाजपा का संगठन महामंत्री डी.संतोष बताया। संगठन महामंत्री का नाम गलत बताने पर रावत को पहले ही संदेह हो गया था, क्योंकि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष हैं। इसके बाद रावत ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई, तो पता चला कि राष्ट्रीय संगठन मंत्री की ओर से ऐसा कोई फोन नहीं किया गया है। इसके बाद शिकायत मिलने पर क्राइम ब्रांच ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान जुटाते हुए उसे हिरासत में ले लिया। बताया गया है की आरोपी एमपी का रहने वाला है। गौरतलब है कि मंत्री रावत विजयपुर विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। उनके इस्तीफे के बाद वहां उपचुनाव होना है। आरोपी से पूछताछ में पुलिस उसके अन्य साथियो के साथ ही इस बात की जानकारी भी जुटा रही है, की शातिरो ने इस तरह और भी वारदातो को तो अंजाम नहीं दिया। जुनेद / 27 जुलाई