राष्ट्रीय
27-Jul-2024
...


बदमाश के पैर में लगी गोली उज्जैन,(ईएमएस)। उज्जैन के माधव नगर थाने अंतर्गत गुरुवार रात को गश्त कर रहे आरक्षक पर एक बदमाश ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे पुलिस ने उसी बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर कर दिया। मोटरसाइकिल से भाग रहे बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि मोटरसाइकिल से गिरने के कारण बदमाश व उसका साथी घायल हो गया। घटना की जानकारी दे रहे एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि माधव नगर थाने के आरक्षक आकाश जाटव और विक्रम सिंह गुरुवार रात गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध बदमाश जा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने आरक्षक आकाश पर चाकू से हमला किया। इस हमले में आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरु की। तलाशी के लिए पुलिस की अलग-अलग पांच टीमें में बनाई गईं थीं। इसी बीच शुक्रवार देर रात करीब तीन बजे नीलगंगा पुलिस टीआई विवेक कनोडिया को सूचना मिली की बदमाश सांवराखेड़ी के रास्ते नागदा की ओर भागने की फिराक में हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान बदमाश मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। एक बदमाश ने उसी समय गोली चला दी। इसके जवाब में टीआई विवेक कनोडिया ने भी फायर किया, जिससे गोली बदमाश के पैर पर लगी। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल से गिर गए और इसी भाग-दौड़ में बदमाश का साथी भी घायल हो गया। शार्ट एनकाउंटर में घायल हुए बदमाश को तड़के 4:00 बजे जिला अस्पताल ले जाया गया। मुठभेड़ स्थल से देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। हिदायत/ईएमएस 27जुलाई24