खेल
27-Jul-2024
...


पेरिस (ईएमएस)। पेरिस ओलंपिक-2024 का आगाज हो गया। ओपनिंग सेरेमनी में दुनिया के अनेक रंग नजर आए। फ्रांस की संस्कृति की झलक के अलावा इस सेरेमनी में कई दिग्गज सितारों ने अपना परफार्मेंस दिया लेकिन सबसे ज्यादा सिंगर लेडी गागा ने सबसे मन मोह लिया। लेडी गागा ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता और इस सेरेमनी को यादगार बना दिया। ये ओलंपिक सेरेमनी वैसे भी ऐतिहासिक थी क्योंकि पहली बार इसका आयोजन किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि सीन नदी पर हुआ। उस पर लेडी गागा के परफॉर्मेंस ने इसमें चार चांद लगा दिए। लेडी गागा ने फ्रांस के मशहूर गाने गाया। इस गाने को वैसे जिजी जियानमाइरे ने साल 1962 में गाया था। लेडी गागा ने 62 साल पुराने इस गाने को गाकर एक बार फिर जिंदा कर दिया। गागा के प्रदर्शन को लेकर फैंस उनके परफॉर्मेंस को लेकर उत्साहित थे। सीन नदी के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने बालकनी से ही लेडी गागा के परफॉर्मेंस का आनंद लिया। गागा ने परेड ऑफ नेशंस के बीच में अपनी प्रस्तुति दी। सिर्फ उनके गाने ने ही नहीं बल्कि स्टेज पर जिस तरह से लेडी गागा ने कदम रखा, उनकी ड्रैस, उनके साथ परफॉर्म करने वाले साथियों की स्टाइल ने भी लोगों का ध्यान अपनी और खींचा। सिराज/ईएमएस 27जुलाई24