राज्य
27-Jul-2024
...


महोबा(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश मे महोबा जिले के श्रीनगर क्षेत्र मे आज एक तेज रफ़्तार ट्रक और ई-रिक्सा की आमने-सामने हुयी भिड़ंत मे एक महिला समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलो की हालत नाजुक होने पर उन्हें इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम ने बताया की कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग 86 मे यह दुर्घटना बरा नाला के निकट हुयी. ज़ब बरा गाँव से मजदूरों को लेकर ई-रिक्सा महोबा की ओर आ रहा था. तभी सामने से ईंट लादकर काफी तेज रफ्तार मे आ रहे एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर ई-रिक्सा को रोंद दिया. ट्रक इतनी अधिक स्पीड मे था की वह करीब आधा किलो मीटर तक रिक्से को घसीटता हुआ ले गया. इस घटना मे रिक्सा चालक बीस वर्षीय सुरेन्द्र व् उसकी चाची 45 वर्षीय कमलेश की मोके पर ही मौत हो गयी. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की दुर्घटना मे चार लोग गंभीर रूप से घायल हुये. जिन्हे राहगीरो ने पुलिस की मदद से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. इनमे राम आसरे 48, हिमांशु 15, रौशनी 18, की हालत नाजुक होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया है. जबकि एक अन्य घायल 14 वर्षीय पुनीत का इलाज जिला अस्पताल मे ही किया जा रहा है. अपर एसपी के मुताबिक दुर्घटना का शिकार बने लोग एक ही परिवार के सदस्य है. इस परिवार का मुखिया राम आसरे दिल्ली मे मजदूरी करता था. वह अपनी पत्नी ओर बच्चो को लेकर दिल्ली जा रहा था. उसे महोबा से ट्रेन पकड़ना थी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है हरीकृष्ण पोद्दार