27-Jul-2024
...


-यह मोड कमरे के वातावरण को रखता है ठंडा और ड्राय नई दिल्ली (ईएमएस)। बारिश के मौसम में एसी का मजा और भी बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के मौसम में हवा में नमी बहुत बढ़ जाती है, जिससे चिपचिपाहट रहती है। चिपचिपे मौसम में उमस में भी बढ़ोतरी होती है, जिसके चलते हमें बारिश के मौसम में पंखे की हवा उतनी ठंडी नहीं लगती है। अब जब बात बरसात में एसी चलाने की हो रही है तो बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि बारिश के मौसम के लिए एसी में एक खास मोड ‘ड्राय मोड’ मिलता है। ड्राय मोड एसी में मिलने वाला एक ऐसा खास फंक्शन है जिसका इस्तेमाल बरसात के दिनों में किया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के दिनों में नमी का लेवल बहुत ज्यादा होता है और यह मोड हवा को सुखा कर कमरे के वातावरण को ठंडा और ड्राय रखता है। एसी का ड्राय मोड घर के अंदर की हवा से नमी को हटाकर डीह्यूमिडिफायर के तरह काम करता है। ड्राय मोड मोड ह्यमिडिटी वाले मौसम में हवा को ताज़ा करने का काम करता है। ये मोड ऑटोमैटिकली एयर कंडीशनर के कंप्रेसर को थोड़े समय के लिए चालू और बंद कर देता है, जबकि पंखा धीमी स्पीड से चलता रहता है।पंखे की धीमी स्पीड इवैपोरेटर कॉयल को ठंडा करने का काम करता है। इससे हवा में नमी कंप्रेस हो जाती है और यूनिट के ड्रेन पैन में इकट्ठा हो जाती है। ड्राय मोड का काम कमरे के टेम्प्रेचर को कम करने के बजाय हवा को सुखाना है, जिससे आपका रूम ज्यादा सुखद और आरामदायक हो जाता है। कूल मोड के मुकाबले ड्राय मोड कम बिजली का इस्तेमाल करता है, क्योंकि ये ठंडा करने पर कम फोकस करते ह्यूमिडिटी को कम करने का काम करता है। सुदामा/ईएमएस 27 जुलाई 2024